17 जून 2025
भारत और कनाडा ने घोषणा की है कि वे दो साल से खटपट में चल रहे संबंधों को सामान्य करेंगे, जो कि हर्दीप सिंह निजर हत्या विवाद के चलते बिगड़ गए थे। यह कदम द्विपक्षीय आर्थिक व रणनीतिक साझेदारी को पुनर्जीवित करेगा और दोनों देशों के बीच भविष्य की परियोजनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।