चांपा कोरबा मार्ग की सड़कों का हाल बेहाल शासन प्रशासन बड़ी दुर्घटना का कर रही इंतजार पूर्व में इसी सड़क पर जांजगीर-चांपा विधायक नेपौधारोपण कर शासन प्रशासन को जगाया था। जांजगीर चांपा चांपा ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही कोरबा रोड से बालाजी भवन कोरबा रोड सड़क की हालत पुनः बेहाल हो गई है लगातार इस विषय को अधिकारियों के संज्ञान में में लाते हुए भी किसी प्रकार का सुधार न होना ऐसा प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है उक्त सड़कों से भारी वाहन हमेशा कोयला लोड ट्राला और सभी भारी माल वाहक वाहन जाते रहती है वह वाहन तो किसी तरीके से निकल जाती है परंतु छोटे वाहनों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.